राजस्थान राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं जैसे- राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम (त्छज्ब्च्), राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम, जनसंख्या रोकथाम कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृमि/वाहक जनित रोग उन्मूलन कार्यक्रम (छटठक्ब्च्), राष्ट्रीय किषोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (त्ज्ञैज्ञ), राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (त्ठैज्ञ), राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीकाकारण कार्यक्रम, मिषन इन्द्रधनुष, राष्ट्रीय अन्धता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय आयोडीन अल्पताविकार नियंत्रण कार्यक्रम, लैबोरेट्री तथा ब्लड बैंक उत्पादों के वितरण एवं भण्डारण तथा अधोलिखित सभी प्रमुख योजनाओं के संचालन हेतु इस्तेमाल की जा रही सभी दवाओं, सर्जिकल उत्पादों, सुचर्स, इंजैक्टेबलस इत्यादि की उपलब्धता, उनका वितरण एवं भण्डारण तथा उचित इस्तेमाल कानूनन वैध रूप से किया जाना सुनिष्चित करने हेतु फार्मासिस्ट संवर्ग के कैडर गठन की आवष्यकता है।क्योंकि
Pharmacy Act
As per section 42 of the Pharmacy Act, No person other than a Registered Pharmacist shall compound, prepare, mix, dispense or supply of any medicine on the prescription of a Registered Medical Practitioner (Schedule H & X drugs). Whosoever contravenes the provisions of the sub-section (1) of section 42 of this Pharmacy Act 1948, shall be punishable with imprisonment for a term which may extend to six months, or with fine not exceeding Rs. 1000/- or with both.
सभी प्रमुख योजनाओं का खण्ड एंव जिला स्तर पर सफल संचालन Monitoringकरने में खण्ड फार्मेसी अधिकारी एंव जिला फार्मेसी अधिकारी बहुत अहम योगदान दे सकते हैं।अतः लगभग 6.5 करोड़ की आबादी एवं तीन लाख बयालीस हजार दो सौ उनतालीस वर्ग किमी. क्षेत्र के राजस्थान राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट संवर्ग के कैडर गठन की आवष्यकता है ताकि स्वास्थ्य सेवाएें सुचारू रूप से प्रदत्त की जा सके एवं राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ राजस्थान की जनता को मिल सके।
।
सभी प्रमुख योजनाओं का खण्ड एंव जिला स्तर पर सफल संचालन Monitoringकरने में खण्ड फार्मेसी अधिकारी एंव जिला फार्मेसी अधिकारी बहुत अहम योगदान दे सकते हैं।अतः लगभग 6.5 करोड़ की आबादी एवं तीन लाख बयालीस हजार दो सौ उनतालीस वर्ग किमी. क्षेत्र के राजस्थान राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट संवर्ग के कैडर गठन की आवष्यकता है ताकि स्वास्थ्य सेवाएें सुचारू रूप से प्रदत्त की जा सके एवं राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ राजस्थान की जनता को मिल सके।
।
No comments:
Post a Comment