Wednesday, September 18, 2019

Rajasthan Pharmacist Cader Pay Scale का आदर्श प्रारूप पद-6 District Pharmacy Officer



Rajasthan Pharmacist Cader Pay Scale


राजस्थान के सन्दर्भ में छठा पद District Pharmacy Officer व उसका सम्पूर्ण विवरण 

Rajasthan Pharmacist Cader Pay Scale -district pharmacy officer





1. पदनाम :- जिला प्रभारी अधिकारी (फार्मेसी)। 

2. प्रस्तावित वेतन श्रृंखला एवं ग्रेड-पे :- 15600-39100 (7600)

3. पद हेतु योग्यता तथा भर्ती की विधि :- ब्लॉक प्रभारी अधिकारी (फार्मेसी) तथा 100ःपदोन्नति द्वारा।

4. सीधी भर्ती हेतु योग्यता एवं अनुभव :- छवज ।चचसपबंइसम

5. कार्य स्थल :- जिला स्तर पर सभी जिला औषधि भंडारग्रह एव फार्मेसी विभाग के प्रभारी के रूप में


6. पदनाम जिससे पदोन्नति की जावे :- ब्लॉक प्रभारी अधिकारी (फार्मेसी)।


7. पदोन्नति हेतु योग्यता एवं अनुभ व :- ब्लॉक प्रभारी अधिकारी (फार्मेसी) के पद पर न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव या समतुल्य अनुभव। 


8. पद की वर्तमान स्थिति :- सृजित करने है। 


9. पद कहॉं स्वीकृत करने है ः- समस्त जिलों में जिला स्तर पर फार्मेसी विभाग के प्रभारी के रूप में जिला प्रभारी अधिकारी (फार्मेसी) के पद स्वीकृत करने है। 

10. पद की आवष्यकता :- स्वास्थ्य तंत्र की सफलता और छवि रोगियों को प्रदान की गई क्लिनिकल देखभाल   से सीधी प्रभावित बेहतर होती है। फार्मेसी सेवा क्लिनिकल सेवाओं का आधार स्तंभ है और इसका संपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल पर प्रत्यक्ष असर पड़ता है।
जिला स्तर पर फार्मेसी सेवा की क्वालिटी, उनकी आयोजना और कार्यान्वयन पूर्णतः बेहतर तरीके से किया जा सके और बेहतर विकास लक्ष्य तथा रोगियों की बेहतर देखभाल हो सके।

11. पद का वित्तिय भार :- महोदय जी जिला प्रभारी अधिकारी (फार्मेसी) के जो नये पद स्वीकृत होंगे उन पर पहले से ही जिला पर्यवेक्षक अधिकारी/विषेषज्ञ डॉक्टर प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे हैं, वे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्रां (सीएचसी) एवं प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रां (पीएचसी) पर अपनी सेवायें देंगे जहॉं उनकी ज्यादा जरूरत है। फार्मेसी एक्ट 1948,  तथाppr 2015 की अनुपालना  में फार्मासिस्ट के पद सृजित करने से उन्हें वहॉं लगाकर सरकार को दक्षतापूर्ण अतिरिक्त कर्मचारी मिलेंगें  जो चिकि0 एवं स्वा0 सेवाओं को बेहतर बनाने व चिकि0 एवं स्वा0 विभाग के बजट खर्च को कम करने में सहायक होंगे, अतः राज्य सरकार पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं आयेगा।

12. प्रयोजन, कर्तव्य एवं उŸारदायित्व :-
प्रयोजन :- फार्मेसी सेवा प्रभावकारी ढंग से प्रदान करने के लिए तकनीकी सेवा तथा तर्कसम्मत सहायता दक्षतापूर्ण उत्पादन तथा प्रदाय प्रबंध उपलब्ध कराना, विनियमों को लागू करना तथा औषधियों और अन्य प्रदायों के क्वालिटी आष्वासन को बढ़ावा देना तथा ब्लॉक स्तर पर सभी अस्पतालों में सुचारू रूप से दवा वितरण का प्रबंधन करना।

कŸार्व्य और उŸारदायित्व :- जिला स्तर पर सभी चिकित्सा संस्थानों में दवाओं, सर्जिकल उत्पादों, सुचर्स, इंजैक्टेबलस इत्यादि की उपलब्धता, उनका वितरण एवं भण्डारण तथा मुख्यमंत्री निषुल्क दवा योजना का सम्पूर्ण प्रबंधन  फार्मेसी प्रदायों की योजना बनाना तथा संसाधन जुटाने समेत सुसंगत क्रियाकलापों की आयोजना और कार्यान्वयन का समन्वय  अधीनस्थ कर्मचारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का पर्यवेक्षण तथा प्रषिक्षण  जिला स्तर पर फार्मेसी विभाग का सम्पूर्ण प्रबंधन  उच्च प्राधिकारियों को निरन्तर फीडबैक और सहायता प्रदान करनासुसंगत गतिविधियों को मानिटर करना तथा उनका मूल्यांकन करना वरिष्ठ द्वारा सौंपे गए किन्हीं अन्य कार्यां को पूरा करना 

राजस्थान राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं जैसे- राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम (त्छज्ब्च्), राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम, जनसंख्या रोकथाम कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृमि/वाहक जनित रोग उन्मूलन कार्यक्रम (छटठक्ब्च्), राष्ट्रीय किषोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (त्ज्ञैज्ञ), राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (त्ठैज्ञ), राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीकाकारण कार्यक्रम, मिषन इन्द्रधनुष, राष्ट्रीय अन्धता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय आयोडीन अल्पताविकार नियंत्रण कार्यक्रम, लैबोरेट्री तथा ब्लड बैंक उत्पादों के वितरण एवं भण्डारण तथा अधोलिखित सभी प्रमुख योजनाओं के संचालन हेतु इस्तेमाल की जा रही सभी दवाओं, सर्जिकल उत्पादों, सुचर्स, इंजैक्टेबलस इत्यादि की उपलब्धता, उनका वितरण एवं भण्डारण तथा उचित इस्तेमाल कानूनन वैध रूप से किया जाना सुनिष्चित करना। 













No comments:

Post a Comment

Who is a Pharmacist and Pharmacy Course in India

Wh o i s a P h a r ma c i s t A P ha r ma cist is t h e m o st ea si l y a cc e ssible h ea lt h c a re p r o f e ssio n...